score Card

Etah Double Murder: प्रेम-प्रसंग मे प्रेमी ने पिता व बेटी की पीट- पीटकर हत्या, मां की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के एटा में में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, डबल मर्डर इलाके से हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि पिता-पुत्री की हत्या से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, डबल मर्डर इलाके से हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि पिता-पुत्री की हत्या से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुडा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही आस- पास के महौल में अफरा तफरी का मच गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही कई अधिकारी पंहुचे, एफआईआऱ दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

 

यह मामला एटा के जसरथपुर के गांव नगला बलू में एक निडर ने दोहरी हत्या की वरदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि आरोपी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर धारदार हाथियार से हमला किया, सिर मे लौहे का बेलचा मारकर 18 वर्षीय  लड़की व उसके पिता की हत्या की। गाँव के ही पुनीत उर्फ़ नन्हे ने लोहे के बेलचा से की हत्या। मृतक की पत्नी पर भी किया लोहे के रॉड से वार जिसमें महिला की हालत गंभीर है। महिला को एटा मेडिकल से आगरा के लिए रैफर कर दिया गया है।

calender
07 October 2022, 02:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag