ससुर चार बार विधायक, पति मौजूदा MLA… बहू ने जीता मिसेज बिहार का ताज, जानिए कौन?
राजनीति के रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखने वाली ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीतकर हर किसी को चौंका दिया है. राजधानी पटना में आयोजित ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या ने आत्मविश्वास, प्रतिभा और अपने व्यक्तित्व की दम पर सभी 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह ताज अपने नाम किया.

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 'मिसेज बिहार 2025' प्रतियोगिता में आरा की रहने वाली ऐश्वर्या राज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ताज अपने नाम कर लिया है. राजनीति से जुड़े प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली ऐश्वर्या ने इस खिताब को जीतकर न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया, बल्कि कई महिलाओं के लिए एक मिसाल भी पेश की है.
प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने आत्मविश्वास, प्रतिभा और सुंदरता का ऐसा मेल दिखाया कि 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सीधा मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीत लिया. शादी और मां बनने के बाद भी ऐश्वर्या ने अपने अधूरे ख्वाबों को सहेजा और सही वक्त आने पर पूरे जोश के साथ उन्हें पूरा करने की राह पर निकल पड़ी.
ऐश्वर्या राज का सफर
ऐश्वर्या राज की शुरुआती पढ़ाई पटना में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और फिर फाइनेंस में मास्टर्स किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी शुरू की, जहां उन्होंने अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया. इस दौरान एक नामी एयरलाइंस में भी उनका इंटरव्यू सिलेक्ट हो गया था.
शादी के बाद छोड़े सपने
इसी समय ऐश्वर्या की शादी हो गई और उन्होंने करियर को विराम देकर परिवार को प्राथमिकता दी. एक बेटे की मां बनने के बाद उन्होंने खुद को फिर से तराशना शुरू किया. वर्तमान में उनके बेटे की उम्र साढ़े तीन साल है और अब ऐश्वर्या दोबारा अपने अधूरे ख्वाबों को उड़ान देने निकल चुकी हैं.
खेलों में भी दिखाई प्रतिभा
ऐश्वर्या ने बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में कई बार बिहार का नेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया है. उनका सपना मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में जाने का था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उस समय संभव नहीं हो सका. हालांकि अब जब उनके पति का सहयोग मिला, तो उन्होंने फिर से शुरुआत की और मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीत लिया.
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक
ऐश्वर्या के पति विशाल प्रशांत तरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं, उनके ससुर नरेंद्र पांडेय उर्फ सुनील पांडेय भोजपुर जिले से चार बार विधायक रह चुके हैं. एक सियासी माहौल में पली-बढ़ी ऐश्वर्या अब महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि शादी के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती. अगर किसी महिला में हौसला है, तो मैं जरूर उसकी मदद करूंगी. जब भी मौका मिलेगा, मैं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करूंगी.
मिसेज बिहार बनने के बाद क्या है अगला लक्ष्य?
अब जब ऐश्वर्या ने मिसेज बिहार 2025 का ताज पहन लिया है, तो वह इसे एक जिम्मेदारी के रूप में देख रही हैं. वह चाहती हैं कि उनके जैसे सपने देखने वाली हर महिला को सही दिशा मिले और वो यह समझे कि शादी या मां बनने के बाद भी एक नई शुरुआत की जा सकती है.


