score Card

गुरदासपुर में बाढ़ का कहर, स्कूल के 400 छात्रों और स्टाफ की फंसी जान, 4 फीट तक पानी में डूबा

पंजाब के गुरदासपुर में भारी बारिश के चलते जवाहर नवोदय विद्यालय का ग्राउंड फ्लोर चार फीट से ज्यादा पानी में डूब गया, 400 से ज्यादा छात्र और स्टाफ फंसे रहे.

Punjab news: पंजाब के गुरदासपुर के डाबुरी इलाके में बाढ़ ने कहर ढाया है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय का ग्राउंड फ्लोर चार फीट से ज्यादा पानी में डूब गया. स्कूल के 400 से ज्यादा छात्र और स्टाफ सदस्य फंसे हुए थे. अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा के लिए उन्हें स्कूल की पहली मंजिल पर स्थानांतरित किया.

राज्य में भारी बारिश और नदियों के उफान पर आने के कारण ये स्थिति पैदा हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फ्लड प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और ब्रह्मपुर के पास हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल बचाव किया जा सके.

NDRF और सेना ने संभाली बचाव की जिम्मेदारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और भारतीय सेना की टीमें बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब के सीमावर्ती जिलों में नदियां उफान पर हैं और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर और तरनतारन में बाढ़ आई है.

सभी स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टी

राज्यभर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, जैसे-जैसे पानी बढ़ा, आवासीय स्कूल के छात्र स्कूल परिसर में ही फंसे रहे.

पाकिस्तान में करतारपुर गुरुद्वारा भी पानी में डूबा

सूत्रों के अनुसार, रवि नदी के उफान के कारण पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब भी सात फीट तक पानी में डूब गया. गुरदासपुर के डाबुरी में बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं पाकिस्तान में करतारपुर गुरुद्वारा भी पानी में डूब गया. NDRF और सेना की बचाव टीमों ने फंसे छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया है. राज्य में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे. बढ़ते जलस्तर और उफनती नदियों के कारण सीमावर्ती जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं. 

calender
27 August 2025, 08:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag