score Card

गोगोई 100 % पाकिस्तानी एजेंट... CM हिमंत शर्मा ने कांग्रेस सांसद पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- सबके सामने सबूत दिखाएंगे

असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच फिर बयानबाजी का विवाद छिड़ गया. शर्मा ने दावा किया कि गोगोई “100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट” हैं और विदेशी शक्ति द्वारा देश में स्थापित किए गए हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

असम : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा और कांग्रेस नेता व सांसद गौरव गोगोई के बीच फिर एक बार बयानबाजी का युद्ध छिड़ गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने दोबारा दावा किया कि गोगोई “100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट” हैं और “विदेशी शक्ति द्वारा देश में स्थापित किए गए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके दावे झूठे साबित हुए तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जा सकता है.

मेरे पास सबूत है, गोगोई वास्तव में PAK एजेंट है 

शर्मा ने पत्रकारों से कहा, “मेरे पास इतना सबूत है कि जब मैं इसे सार्वजनिक करूंगा, तो लोग समझ जाएंगे कि गोगोई वास्तव में पाकिस्तान के एजेंट हैं. उन्होंने भारत में विदेशी शक्ति द्वारा गढ़े गए हैं और मैं प्रमाण के साथ बोल रहा हूं.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की क्योंकि लोग कह सकते थे कि यह गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु से ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने यह भी कहा कि वह उचित समय पर कार्रवाई करेंगे.

शर्मा असम के लोगों के लिए CM बनने के योग्य नहीं 
कांग्रेस के असम प्रमुख और गोगोई ने शर्मा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वह असम के लोगों के लिए मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम राज्य की प्रिय गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु के समय आया, जब पूरा राज्य उनके अंतिम प्रदर्शन 'रोई रोई बिनाले' को देख रहा था. गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की टिप्पणियां उनकी सत्ता खोने की भयावस्था को दर्शाती हैं.

असम के लोगों ने जुबिन गर्ग को दी अंतिम विदाई
'रोई रोई बिनाले' जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म थी, जो शुक्रवार को असम और देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई. फिल्म में दर्शकों की अच्छी भागीदारी रही और इसे देखने के लिए थिएटरों में भारी भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री के बयान के बावजूद, राज्यवासियों ने इस फिल्म के माध्यम से जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई दी.

असम में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया
इस पूरे घटनाक्रम ने असम में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के बीच बयानबाजी अब व्यक्तिगत आरोपों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों तक जा पहुंची है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी राजनीतिक विवादों और विपक्ष के साथ संघर्ष को और गहरा करती है.

calender
01 November 2025, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag