score Card

Ghaziabad: ऑटो चालक की पिटाई से मौत के मामले ने पकड़ा तूल, चौकी प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कनावली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियो द्वारा कथित दौर पर पिटाई मे ऑटो चालक की मौत के बाद चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन्हे निलंबित कर दिया गया है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कनावली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियो द्वारा कथित दौर पर पिटाई मे ऑटो चालक की मौत के बाद चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन्हे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने आदेश के बाद मृतक आटो चालक धर्मपाल यादव के चचेरे भाई मुरारी की शिकायत पर कनावली पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिक कुमार आरक्षी रविंद्र और दो अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। 

 

चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा कथित तौर पर पिटाई में ऑटो चालक की मौत के बाद इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में ऑटो चालको के एक समूहो ने सोमवार को पांच घंटे से अधिक समय तक CIFS रोड को यातायात को जाम किया। आटो चालक के भाई मुरारी ने मीडियो को बताया कि उनके भाई धर्मपाल यादव को रविवार की रात को पुलिसकर्मियों ने खूब मारा पिटा जिसके कारण उनके सीने में दर्द हुआ और जब उसे पास के एक अस्पलात में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक आटो चालक की पत्नी मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांह कर रहे थे। उन्होने धर्मपाल से मारपीट करने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि चौकी प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 A और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़े..................

कोर्ट में छलका सपा नेता आजम खान का दर्द बोले 'मैने कोई गुनाह नहीं किया'

calender
11 January 2023, 06:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag