Ghaziabad: सिलेंडर फटने से गिरा 3 मंजिला मकान, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में अमन गार्डन कॉलोनी में करीब 10 बजे मकान में गैस सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए, जिसमें 3 लोगों की

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

संवाददाता- जितेंद्र भाटी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में अमन गार्डन कॉलोनी में करीब 10 बजे मकान में गैस सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, अन्य लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं,  हादसे में कई लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना लोनी पुलिस दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई वही मकान में  अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

 

वहीं मकान में दबे बाकी लोगों के रेस्क्यू के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है, इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है।

वहीं CM योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में गैस सिलेंड़र के धमाके में हुई मौत पर गहरा दु:ख जताया, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है, साथ ही उन्होने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

calender
05 October 2022, 01:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो