score Card

नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द शुरू होगा डबल डेकर बस सेवा का ट्रायल, मोरना से जेवर तक दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

नोएडा में जल्द डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू होगा और मोरना डिपो से परी चौक और जेवर तक दो बसें चलाई जाएंगी. सफल प्रयोग के बाद ही संख्या और रूट बढ़ाया जाएगा.

नोएडावासियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. शहर की सड़कों पर पहली बार डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. पहले चरण में दो बसों का ट्रायल मोरना डिपो से परी चौक और आवश्यकतानुसार जेवर तक किया जाएगा. अगर ये प्रयोग सफल रहता है तो भविष्य में इन बसों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा.

शासन स्तर पर हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में पूरे प्रदेश में पहले चरण में कुल 20 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना को हरी झंडी दी गई है. इनमें से दो बसें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में चलाई जाएंगी. डिपो प्रबंधन इसको लेकर तैयारियों में जुट चुका है.

मोरना डिपो से होगी बसों की शुरुआत

मोरना डिपो से परी चौक और जेवर तक, वर्तमान में सामान्य सीएनजी बसें संचालित की जा रही हैं. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यहां डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इस नई सेवा से ज्यादा संख्या में यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे और यात्रा काफी आरामदायक होगी.

शासन स्तर पर मिली मंजूरी

सूत्रों के अनुसार, दो दिन पूर्व हुई उच्चस्तरीय बैठक में नोएडा के लिए दो डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी गई है. डिपो प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इन बसों के ट्रायल संचालन को लेकर प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है.

प्रयोग सफल रहा तो बढ़ेगी संख्या

शुरुआत में केवल दो बसों के साथ ट्रायल किया जा रहा है. अगर ये प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले महीनों में डबल डेकर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी और अन्य रूटों पर भी इनका संचालन किया जा सकेगा. इससे ना केवल यात्रा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि यातायात दबाव को कम करने में भी मदद मिलेगी.

चार्जिंग स्टेशन की भी तैयारी पूरी

इलेक्ट्रिक बसों के लिए मोरना डिपो में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. विद्युत कनेक्शन मिलते ही बसों की चार्जिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. यहीं नहीं, अलीगढ़, आगरा समेत अन्य जिलों से आने वाली इलेक्ट्रिक बसें भी इस स्टेशन पर चार्ज की जा सकेंगी, जिससे ये स्टेशन एक क्षेत्रीय हब के रूप में विकसित हो सकेगा.

calender
04 May 2025, 12:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag