ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार का कहर, जैगुआर ने 14 वर्षीय छात्र को मारी टक्कर, हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा की स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास सर्विस रोड पर दौड़ रहे 14 वर्षीय छात्र नीरज को तेज रफ्तार जैगुआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. छात्र को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सुबह करीब 6 बजे सर्विस रोड पर दौड़ रहे 14 वर्षीय छात्र नीरज को तेज रफ्तार जैगुआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में नीरज को सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?  

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास सर्विस रोड पर दौड़ रहे 14 वर्षीय छात्र नीरज को तेज रफ्तार जैगुआर कार (नंबर UP16CH 9861) ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. छात्र को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल छात्र के पिता ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुबह रनिंग के लिए निकला था, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही जैगुआर कार ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी. उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसको गंभीर चोट आई हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसायटी के पास एक 14 साल के लड़के को वाहन संख्या UP 16 CH 9861 के चालक ने टक्कर मार दी. लड़के को गंभीर चोटें आईं, और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को सीज कर दिया गया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आए दिन एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं. इसमें अधिकतर एक्सीडेंट ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से होते हैं. कानूनी कार्रवाई के बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को ऐसे लोगों से निपटने के लिए किसी सख्त रणनीति की जरूरत है.

calender
11 January 2025, 08:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो