score Card

गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित

भारतीय वायुसेना के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी. हालांकि, वायुसेना की ओर से अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई. यह घटना रंगमती बांध के पास चांगा गांव के समीप सुबह लगभग 11 बजे घटी. जानकारी के अनुसार, यह स्थान जामनगर वायुसेना अड्डे से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

मजबूरन आपात लैंडिंग 

जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी समस्या के चलते वायुसेना के हेलीकॉप्टर को मजबूरन आपात लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई और सभी सवार सुरक्षित हैं.

डेलू ने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रंगमती बांध के पास लैंडिंग की, जिसमें किसी प्रकार की जनहानि या क्षति नहीं हुई है. तकनीकी खामी की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि जांच प्रक्रिया में कोई बाधा न आए. साथ ही, भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.

भारतीय वायुसेना का कोई अधिकारिक बयान नहीं

फिलहाल भारतीय वायुसेना की ओर से इस पूरी घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जांच के बाद विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर की स्थिति नियंत्रण में थी और जमीन पर उतरते समय कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. इस तरह की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि वायुसेना के पायलटों की सतर्कता और प्रशिक्षण ने एक संभावित हादसे को टाल दिया.

calender
21 April 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag