अगर बीजेपी दिल्लीवालों को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला सकती तो फिर ये सरकार निकम्मी है- मनोज त्यागी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में जलभराव की समस्या के विरोध में 'आप' नेता मनोज त्यागी ने नाव चलाकर प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की सड़क बीते कई दिनों से जलजमाव की समस्या से जूझ रही है. सड़कों पर जमा गंदे पानी के बीच स्थानीय लोग रोजाना आने-जाने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद मनोज त्यागी ने सरकार की नींद तोड़ने के लिए पानी में नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कई दिनों से सड़क पर भरा गंदा पानी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.
कपिल मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप
‘आप’ के करावल नगर से पूर्व प्रत्याशी मनोज त्यागी ने मंत्री कपिल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मनोज मिश्रा ने जलभराव की समस्या खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज क्षेत्र की हालत बदतर है.
'बच्चों की स्कूल यात्रा बनी चुनौती'
मनोज त्यागी ने बताया कि सोनिया विहार, श्रीराम कॉलोनी और खजूरी खास के बच्चे गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. कोई श्रीराम कॉलोनी से खजूरी के स्कूल जा रहा है, तो कोई सोनिया विहार से. ये स्थिति बेहद चिंताजनक है.
'जनता कह रही- वोट देकर गलती की'
मनोज त्यागी ने कहा कि अब दिल्ली की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है और कह रही है कि उन्होंने वोट देकर बहुत बड़ी गलती की. विपक्ष का कर्तव्य सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाना है.
सरकार को बताया झूठी और निकम्मी
मनोज त्यागी ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार जलभराव से जनता को मुक्ति नहीं दिला सकती, तो वो झूठी, निकम्मी और बेकार है. ये सरकार गरीबों के दर्द को नहीं समझती, सिर्फ तकलीफ देती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो जनता किसी को सत्ता में बिठा सकती है, वो सत्ता से उतारने का भी हक रखती है. सरकार को जनता के दर्द को समझना चाहिए और जल्द से जल्द जलभराव की समस्या का समाधान करना चाहिए.


