गुजरात में नाबालिग प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका के 4 महीने के बच्चे की जमीन पर पटकर कर दी हत्या, हो गया फरार
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को बच्चे की हत्या कर दी थी. आरोपी ने झूठ बोला था कि बच्चे की मृत्यु एक दुर्घटना की वजह से हुई है. महिला बाजार गई थी और आरोपी ने उसे बताया कि बच्चा बिस्तर से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई. बच्चे को पास के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसे उमरगाम कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

गुजरात के वलसाड के उमरपाड़ा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के 4 महीने की बच्चे की हत्या कर दी और भाग गया. आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग प्रेमी और 22 वर्षीय प्रेमिका उमरगाम में पिछले कुछ महीने से साथ रहते थे. 13 जनवरी को प्रेमिका अपने बच्चे को नाबालिग प्रेमी के साथ छोड़कर बाजार में कपड़े लेने गई थी. वह वापस लौटी तो उसके 4 महीने की बच्ची की मौत हो गई थी. प्रेमी से पूछने पर उसने बताया कि बच्चा गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई. प्रेमी ने कहा कि उसे दफना दिया गया.
महिला ने दर्ज की शिकायत
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को बच्चे की हत्या कर दी थी. आरोपी ने झूठ बोला था कि बच्चे की मृत्यु एक दुर्घटना की वजह से हुई है. महिला बाजार गई थी और आरोपी ने उसे बताया कि बच्चा बिस्तर से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई.
बच्चे को पास के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसे उमरगाम कब्रिस्तान में दफना दिया गया. आरोपी 14 जनवरी को वहां से चला गया, जिससे महिला को संदेह हुआ. 15 जनवरी को उसकी शिकायत के बाद उप-मंडल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्चे के शव को निकाला गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं."
दूसरे प्रेमी से हुआ था बच्चा
वलसाड एसपी करणराज वाघेला ने कहा कि आरोपी के आधार कार्ड के मुताबिक उसकी आयु 15 साल की है और उसकी प्रेमिका 22 साल की है. दोनों गुड़गांव से भाग कर महाराष्ट्र के ठाणे गए थे और वहां से फिर वलसाड के उमरगाम में साथ रहने लगे. उसकी प्रेमिका को यह बच्चे उसके पिछले बॉयफ्रेंड से हुआ था और ठाणे में बच्चा पेदा होने के बाद तीनों उमरगाम आकर बस गए. जब नाबालिग प्रेमी को पता चला की उसकी प्रेमिका पूरे दिन घर के बाहर रहती है और व्यस्त रहती है और बच्चा उसका न होने के बावजूद उसे ही बच्चे की देखरेख करनी होगी तब उसने 4 महीने की बच्चे को जमीन पर पटक पटक कर हत्या कर दी.
कई राज्यों में भेजी टीम, यहां पकड़ा गया आरोपी
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमों को हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज भी भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि 15 वर्षीय आरोपी को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया और वलसाड लाया गया तथा उसने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की, क्योंकि उसका परिवार महिला के साथ उसका रिश्ता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था.
पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रही है जिसका उससे यह बच्चा था. पुलिस के अनुसार, नाबालिग पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, साक्ष्य छिपाने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है और उसे किशोर अदालत में पेश किया गया.


