इंदौर: वैशाली आत्महत्या मामले में फरार पति-पत्नी पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर आत्महत्या मामले में आरोपित दंपती राहुल और दिशा नवलानी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। चार टीमें बनाई गई हैं

Janbhawana Times

Vaishali Thakkar Suicide Indore: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपित दंपती राहुल और दिशा नवलानी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। चार टीमें बनाई गई हैं, जो उन्हें महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में तलाश कर रही है। आरोपितों के रिश्तेदारों की भी सूची बनाकर उनके घर भी पुलिस दबिश दे रही है।

आरोपित पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही उनकी विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। वैशाली की मां अन्नू ठक्कर ने मीडिया को बताया कि पहले लाकडाउन के समय वैशाली मुंबई से इंदौर आई थी। तब उसकी राहुल से जान पहचान हुई थी।

बाद में राहुल ने वैशाली को झांसा दिया कि वह उसकी पत्नी को तलाक दे देगा और उससे शादी करेगा जो कि संभव नहीं था। जल्द ही वैशाली की कोर्ट मैरिज होने वाली थी। मंगेतर यूएस में रहता है और उसे वीजा के लिए आवेदन करना था इसलिए बाद में सोशल मैरिज का प्लान किया था। 

सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस -

फरार दंपती की तलाश की जा रही है। टोल नाकों के भी फुटेज खंगाले हैं। इनाम घोषित करने के साथ ही लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। चार टीमें लगी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag