score Card

जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत, 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गाड़ी फिसलकर नदी में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गाड़ी फिसलकर नदी में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 ड्राइवर समेत दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं. यह दुखद घटना पद्दार क्षेत्र में उस समय घटी जब गाड़ी सड़क पर फिसलकर पहाड़ी से लुढ़क गया और पानी में जा गिरा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 

वहीं, उधमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अभी-अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे 4 यात्री मौके पर ही मृत पाए गए हैं. ड्राइवर  सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ.

मंत्री ने यह भी बताया कि दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने तुरंत किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "बचाव दल को कार्रवाई में लगा दिया गया है. मैं नियमित रूप से अपडेट प्राप्त कर रहा हूं."

चश्मदीदों ने क्या बताया?

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचने के बाद बचाव अभियान चल रहा है. घटनास्थल की एक वीडियो में बचावकर्मियों को खाई से शव निकालते हुए दिखाया गया है. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना में शामिल वाहन के बारे में जानकारी नहीं दी है.

सेना की गाड़ी खाई में गिरी

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले शनिवार को बांदीपुरा जिले में सेना की गाड़ी फिसलकर खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई थी और कई जवान घायल हुए थे.

calender
05 January 2025, 01:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag