Maharashtra Assembly Elections 2024: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों के नाम

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का समय आ गया है. इसी के तहत बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं. इसके अलावा, लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का समय आ गया है. इसी के तहत बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं. इसके अलावा, लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 

नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. जारी की गई लिस्ट के अनुसार, नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए

अब तक बीजेपी ने 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पहले दो लिस्ट में, बीजेपी ने 99 और 22 प्रत्याशियों के नाम रखे थे, और अब तीसरी लिस्ट में 25 और नाम शामिल किए गए हैं. 

पहली लिस्ट में ये नाम शामिल

पहली लिस्ट में बीजेपी ने अशोक चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. मुंबई के अधिकांश मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से टिकट मिला है.

20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वर्तमान में महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसका नेतृत्व शिवसेना के एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. इस गठबंधन में शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP शामिल हैं. 

2019 विधानसभा चुनाव

विपक्षी गठबंधन एमवीए में उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना (UBT), कांग्रेस और शरद पवार की NCP (SP) शामिल हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 165 उम्मीदवार उतारे थे और 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

calender
28 October 2024, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो