Maharastra: नूपुर शर्मा को सपोर्ट कर रहे लोगों को धमकी देने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने दबोचा

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन पर आरोप है कि वह बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सर्मथन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों को धमकी भरे कॉल और मैसेज करते थे।

Janbhawana Times

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन पर आरोप है कि वह बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सर्मथन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों को धमकी भरे कॉल और मैसेज करते थे।

बता दें कि नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे लोगों को अमरावती से पकड़े गए चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते थे। लेकिन अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्त में लिया है। वहीं उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके इस बयान के खिलाफ देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag