पंजाब के मोहाली में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी; दो की मौत, कई घायल
पंजाब के मोहाली में ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में धमाके से दो मजदूरों की मौत और चार घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना की जांच जारी है, वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है.

Mohali blast news: पंजाब के मोहाली में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये हादसा सुबह करीब 9 बजे तब हुआ जब प्लांट में सिलेंडरों को एक ट्रक में लोड किया जा रहा था. इसी दौरान एक सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि मृतकों के शवों के टुकड़े फैक्ट्री परिसर में दूर-दूर तक बिखर गए.
#WATCH | SAS Nagar, Punjab | On explosion in oxygen cylinder manufacturing plant, SP City Sirivennela says, "In the industrial area of Phase 11, a massive blast took place at around 9 AM in an oxygen cylinder plant, killing two employees and injuring 3... Preliminary… https://t.co/mZrTROu26k pic.twitter.com/ai8ka0K0Qp
— ANI (@ANI) August 6, 2025
एक किलोमीटर दूर तक पहुंचा मलबा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिलेंडर विस्फोट के बाद प्लांट और उसके आसपास की इमारतों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे चकनाचूर हो गए. इतना ही नहीं, सिलेंडर का एक हिस्सा उड़कर करीब एक किलोमीटर दूर स्थित कंबाला गांव तक जा गिरा, जिससे धमाके की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमें, जांच जारी
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमिंदर सिंह हांस ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता. मृतकों के परिजनों से बातचीत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा: मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में हुए हादसे से दुखी हूं. प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है. मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं.


