मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच, 6 लोगों की मौत व कई घायल
छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया. हादसे में करीब व 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया. हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. हादसा इतना भयावह था कि MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच एक मालगाड़ी के ऊपर जाकर चढ़ गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
सीएम साय ने कलेक्टर से की चर्चा
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल हादसे को लेकर बिलासपुर के जिला कलेक्टर से चर्चा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला कलेक्टर को राहत व बचाव के कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉल के माध्यम से हालात को देखा है.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया सामने
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का एक बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कई लोग अभी ट्रेन में फंसे हुए हैं. रेस्क्यू टीम गैस कटर मशीन के जरिए लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल रही है.
VIDEO | Bilaspur (Chhattisgarh): MEMU local train No. 68733 (Gevra Road–Bilaspur) collides with a goods train on the up line between Gatora and Bilaspur at about 4 pm ; rescue operations are underway. pic.twitter.com/6l8TDLiskZ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
राहत व बचाव कार्य जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, हादसे के बाद राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश भी मौके पर पहुंच चुके हैं. बिलासपुर के लालखदन के समीप यह रेल हादसा मंगलवार शाम 4 बजे उस समय हुआ, जब MEMU पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर की तरफ आ रही थी. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए. इसके अलावा रेलवे की ओर से दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है, जिससे लोगों को अपने परिजनों की जानकारी मिलने में सुविधा मिल सके. ऐसा कहा जा रहा कि रेलवे द्वारा जारी नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. ये इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 9752485499 और 8602007202 है.
खबर अपडेट की जा रही है...


