score Card

मान सरकार का ‘रोशन पंजाब’ मिशन, अब राज्य के लोगों को पावरकट से मिलेगी मुक्ति

पंजाब सरकार ने ₹5,000 करोड़ की ‘रोशन पंजाब’ योजना शुरू की है, जिसके तहत अगले साल तक पूरे राज्य में 24 घंटे सस्ती और निर्बाध बिजली देने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह पहल पंजाब के हर घर, खेत और उद्योग को रोशन करने की दिशा में बड़ा कदम है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब सरकार ने बिजली संकट से स्थायी राहत दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को ‘रोशन पंजाब’ योजना की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य आने वाले साल तक पूरे राज्य में 24 घंटे निर्बाध और सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है. सरकार का दावा है कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि पंजाब के हर घर, खेत और उद्योग को रोशन करने का मिशन है.

परियोजना के लिए ₹5,000 करोड़ का निवेश स्वीकृत 

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राज्य सरकार ने ₹5,000 करोड़ का निवेश स्वीकृत किया है, जो अब तक के इतिहास में बिजली क्षेत्र में सबसे बड़ा खर्च माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पंजाब का ऊर्जा ढांचा मज़बूत होगा और नागरिकों, किसानों और उद्योगों को लगातार बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब कोई फैक्ट्री बिजली के इंतज़ार में नहीं रुकेगी, कोई किसान अंधेरे में नहीं रहेगा. हर घर में रोशनी होगी और वह भी सस्ती दरों पर.

परियोजना की निगरानी बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि PSPCL चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा और उनकी टीम बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है. बिजली आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने के लिए सरकार ने पच्छवाड़ा कोयला खदान से दीर्घकालिक आपूर्ति का समझौता किया है. साथ ही, GVK थर्मल प्लांट को सरकार के नियंत्रण में लेकर यह सुनिश्चित किया गया है कि बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पूरी तरह राज्य सरकार के अधीन रहे और जनता को सीधा लाभ मिले.

राज्यभर में बिजली ढांचे को मज़बूत करने के लिए नए सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं, पुराने स्टेशनों की मरम्मत की जा रही है और वितरण नेटवर्क को अपग्रेड किया जा रहा है. इन प्रयासों से वोल्टेज की समस्या, अनियोजित कटौती और बिजली बहाली में देरी जैसी परेशानियाँ कम होंगी.

13 नगर निगमों में विशेष सफाई अभियान शुरू

शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 13 नगर निगमों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. इसके तहत PSPCL के खंभों से अनधिकृत और गैर-बिजली के तार हटाए जा रहे हैं, खुले मीटर बॉक्स बंद किए जा रहे हैं और नीचे लटकती तारों को व्यवस्थित किया जा रहा है.

जनसुविधा बढ़ाने के लिए मोहाली में आधुनिक 180-सीटर कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 1912 हेल्पलाइन को और प्रभावी बनाएगा ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ‘रोशन पंजाब’ योजना केवल बिजली सुधार नहीं, बल्कि राज्य के उज्जवल भविष्य की नींव है. उन्होंने कहा कि यह पंजाब की प्रगति, आत्मनिर्भरता और लोगों के भरोसे को फिर से जगाने की दिशा में निर्णायक कदम है. 

calender
07 October 2025, 06:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag