लखनऊ में घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, कई घायल
लखनऊ के बेहटा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जबकि प्रशासन सुरक्षा मानकों और विस्फोट की वजह की जांच कर रहा है.

Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही थी, हालांकि, अधिकारियों ने अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, कई अन्य घायल हैं.
ये विस्फोट लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
VIDEO | Lucknow: Blast at a firecracker factory in Gudamba police station area causes factory walls to collapse. Police officials are present at the spot; further details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/AmJvV7sPKf
एक ही परिवार के लोगों की मौत
हादसे में मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जिसमें पटाखा व्यवसायी आलम, उनकी पत्नी और दो बेटे शामिल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. कई घायल गंभीर स्थिति में हैं और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि ये पटाखा फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही थी और पहले भी सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई गई थीं.
हादसे के बाद उठ रहे सवाल
हादसे के बाद आसपास के इलाकों में तनाव और डर का माहौल है. ग्रामीण प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि फैक्ट्री संचालन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा था या नहीं. कई लोग मलबे में दबे होने के कारण अभी भी लापता हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.
हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री में अचानक विस्फोट कैसे हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और भगदड़ जैसी स्थिति देखी गई. मामले की जांच जारी है और पूरी घटना की सटीक वजह सामने आने की प्रतीक्षा है.


