score Card

दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

दिल्ली के एम्स अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के पास ट्रांसफॉर्मर और टीचिंग ब्लॉक में आग लगने की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई.

दिल्ली एम्स में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया. पहला मामला ट्रॉमा सेंटर के पास स्थित एक ट्रांसफॉर्मर का है, जहां दोपहर के समय अचानक आग लग गई. वहीं, दूसरी घटना टीचिंग ब्लॉक के डायरेक्टर बिल्डिंग में सामने आई, जहां आग ने फर्नीचर और दस्तावेजों को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Services) की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ट्रॉमा सेंटर के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

दिल्ली फायर सर्विसेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें गुरुवार दोपहर 3:34 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास आग लगने की कॉल मिली थी. अधिकारी ने बताया कि हमें एम्स ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की सूचना 3:34 बजे मिली. मौके पर 8 दमकल वाहन भेजे गए और पाया गया कि आग ट्रांसफॉर्मर में लगी थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. 

डायरेक्टर बिल्डिंग में फर्नीचर और दस्तावेज खाक

एम्स की डायरेक्टर बिल्डिंग के टीचिंग ब्लॉक में भी एक अलग घटना में आग लग गई, जिसने दूसरी मंजिल पर मौजूद ऑफिस रिकॉर्ड, फर्नीचर और एक फ्रिज को नुकसान पहुंचाया. हालांकि, यहां भी कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों के अनुसार, आग से ऑफिस में रखे कई जरूरी कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए.

एम्स प्रशासन की चुप्पी, कारणों की जांच जारी

इन दोनों घटनाओं के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में सबसे बड़ा सवाल यही है कि देश के सबसे सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

अलर्ट पर दिल्ली फायर सर्विस

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के सरकारी संस्थानों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. एम्स जैसी संस्थाएं जहां हजारों मरीज और स्टाफ हर दिन मौजूद रहते हैं, वहां इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने अब ऐसी जगहों पर निगरानी और जांच बढ़ाने की योजना बनाई है.

calender
03 July 2025, 04:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag