score Card

'सोनीपत की फैक्ट्री में भीषण आग, देखते ही देखते सब जलकर राख!' कई किलोमीटर दूर तक फैला धुआं

सोनीपत के रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड पर एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कई किलोमीटर दूर तक धुआं छा गया. फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम बनाए जाते थे और आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सब जलकर राख होने लगा. राहत की बात ये रही कि सभी मजदूर और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल गए. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है. लेकिन सवाल ये है – आखिर आग लगी कैसे? जानिए पूरी खबर...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Sonipath: सोनीपत जिले के रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम बनाने का काम किया जाता है. आग इतनी तेज थी कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से ही साफ नजर आ रहा था. हालांकि, राहत की बात यह रही कि फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारी और मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है.

धधक उठी फैक्ट्री, दूर-दूर तक दिखा काले धुएं का गुबार

सोनीपत की इस फैक्ट्री में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. धुआं इतनी दूर तक फैला कि कई किलोमीटर दूर रहने वाले लोगों ने भी इसे देखा. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लिया और समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, आग ने फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक ड्रम और अन्य सामान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.

दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटीं

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. फिलहाल, आग लगने की असली वजह क्या है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली. प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

स्थानीय लोगों में डर, प्रशासन अलर्ट पर

फैक्ट्री में लगी आग के कारण आसपास के इलाकों में भी डर का माहौल बन गया. कई लोगों ने घरों से निकलकर आग का नजारा देखा और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घटनास्थल के आसपास जाने से बचें. आग बुझाने का काम अभी भी जारी है और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है. जल्द ही आग पर काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है.

calender
24 February 2025, 09:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag