score Card

मोदी जी को ट्रंप से प्यार, लेकिन ट्रंप निकले बेवफा- संजय सिंह

आप नेता संजय सिंह ने अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने और शेयर बाजार में गिरावट को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्रंप को भारत विरोधी बताया और मोदी सरकार से आर्थिक रणनीति स्पष्ट करने की मांग की. निवेशकों के नुकसान और रूस से सस्ता तेल न खरीदने के दबाव पर भी सवाल उठाए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसद टैरिफ लगाने और शेयर मार्केट के गिरने से भारतीय निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूबने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी जी का ट्रंप के प्रति प्यार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि ट्रंप बेवफा निकल गए. ट्रम्प भारत पर रूस से सस्ता तेल नहीं खरीदने का दबाव बना रहे हैं. ट्रंप ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मरी हुई है. पाकिस्तान में अमेरिका तेल खोज रहा है, जिसे भारत को बेचेगा. पीएम मोदी अपने दोस्त अडानी को बचाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने पर तुले हैं. मोदी सरकार देशवासियों को बताए कि भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए उसकी क्या रणनीति है?

ट्रंप बेवफा निकल गए

संजय सिंह ने कहा कि यह निवेशकों के साथ विश्वासघात है, जो अपनी गाढ़ी कमाई शेयर मार्केट में लगाते हैं. सेंसेक्स 800 अंक गिर चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से लाखों करोड़ रुपए डूब रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का ट्रंप के प्रति प्यार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. उधर, ट्रंप बेवफा निकल गए. अब ट्रम्प कह रहे हैं कि वे पाकिस्तान से प्यार करते हैं. ट्रम्प दबाव बना रहे हैं कि भारत रूस से सस्ता तेल न खरीदे, जबकि रूस भारत का परंपरागत मित्र है. रूस ने यूएन में छह बार वीटो पावर का इस्तेमाल कर भारत का साथ दिया, युद्ध में सहायता की और सस्ता तेल उपलब्ध कराता है. अमेरिका ऐसे मित्र देश रूस से भारत को सस्ता तेल खरीदने के रोक रहा है.

संजय सिंह ने कहा कि ट्रंप दबाव बनाकर भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री को इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए. टैरिफ बढ़ाने के ट्रंप के फैसले पर अपना विरोध दर्ज कराकर भारत सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए. रूस से सस्ता तेल भारत की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है, जिसे हम अन्य देशों को भी सस्ते दामों पर देते हैं. भारत को अपनी प्राथमिकता और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

भारत की अर्थव्यवस्था को 'मरी हुई'- ट्रंप

संजय सिंह ने कहा कि ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'मरी हुई' कहा है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान में तेल खोज रहा है और भारत को बेचेगा. ट्रंप की भारत को लेकर खतरनाक योजना है. समय रहते मोदी सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था बचाने की उनकी रणनीति क्या है और कैसे मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कदम उठाएगी.

निवेशकों के डूबे लाखों करोड़

संजय सिंह ने ट्रंप के बयान को लेकर संसद में दिए गए नोटिस को लेकर कहा कि संसद में हमने आज नियम 267 के तहत नोटिस दिया है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री संसद में आएं, बताएं कि ट्रंप के टैरिफ और बयानों का मुकाबला कैसे करेंगे? देश की जनता को दिशा देनी चाहिए. ऐसे समय में वह लोगों को अनाथ छोड़ देते हैं. शेयर मार्केट में 800 अंक की गिरावट से निवेशकों का लाखों करोड़ डूब गए. ऐसे समय में मोदी सरकार पीठ दिखाकर भाग जाती है, क्योंकि प्रधानमंत्री को ट्रंप से दोस्ती निभानी है. मुझे लगता है कि उनके एक मित्र का अमेरिका में मामला फंसा है, जिसके कारण ट्रंप बार-बार दबाव बनाने में सफल रहे हैं.

संजय सिंह ने केंद्र सरकार की जल परियोजनाओं को लेकर कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इन परियोजनाओं में भ्रष्टाचार न हो और उद्घाटन से पहले ये टूटें नहीं. इनके निर्माण में कितना समय लगेगा, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.

calender
31 July 2025, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag