score Card

बिहार में दर्दनाक रोड हादसा, ऑटो-ट्रक टक्कर में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत

बिहार के जमुई में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. ट्रेन पकड़ने की जल्दी में जा रहे एक ऑटोरिक्शा की तेज रफ्तार ने खड़े ट्रक से जा टकराया. इस भयानक टक्कर में तीन होनहार इंजीनियरिंग छात्रों की जिंदगी छिन गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Accident News: बिहार के जमुई जिले में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटोरिक्शा से जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन एक खड़े ट्रक से जा टकराया. घटना लखीसराय-जमुई राज्य राजमार्ग पर मंझुवे गांव के पास घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी छात्र लखीसराय स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के थे और किसी जरूरी यात्रा के लिए स्टेशन की ओर जा रहे थे.

खड़े ट्रक से टकराया ऑटो

मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि 'तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जब एक वाहन एक खड़े ट्रक से टकरा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए.' उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया.

घायलों का इलाज जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है.

ऑटो चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद ऑटोरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने कहा,'हम ऑटो चालक की तलाश कर रहे हैं जो दुर्घटना के तुरंत बाद फरार हो गया.'

calender
31 July 2025, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag