score Card

यूपी में रात के अंधेरे में दिखे 'चमकते ड्रोन' लोगों ने उठाए हथियार, जानें क्या है सच?

यूपी में रात के ड्रोन की खबरों ने गांव वालों में हलचल मचा दी. उत्साह और सतर्कता के साथ, ग्रामीणों ने रात में गश्त करने वाली टोलियां बना ली हैं और सुबह तक जागकर निगरानी करते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Uttar Pradesh Drone Rumours: उत्तर प्रदेश के कई गांवों में आसमान में चमकती वस्तुएं देखने की खबरों के बाद डर और भ्रम का माहौल फैल गया है. रामपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और गाजियाबाद जैसे जिलों के ग्रामीण ड्रोन की आशंका से इतने भयभीत हैं कि उन्होंने स्वयं हथियारबंद होकर रात्रि गश्ती शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो इन अफवाहों को और हवा दे रहे हैं, जिनमें चमकती हुई चीजें आसमान में उड़ती दिख रही हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने अब तक ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं की है. बावजूद इसके, स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है और कई जगहों पर अज्ञात लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है.

आसमान में संदिग्ध ड्रोन 

गाजियाबाद के कुम्हेरा गांव में एक हफ्ते पहले आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी. इसके बाद गांव में मुनादी कराई गई जिसमें कहा गया, 'अगर किसी को ड्रोन दिखे, तो तुरंत पुलिस को खबर करें, या हमें बताएं.' इसी तरह अमीरपुरी गढ़ी गांव के लोगों ने अजनबियों के प्रवेश पर सख्ती कर दी है और पहचान की पुष्टि के बिना किसी को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. कुछ ग्रामीण तो कुल्हाड़ियों और लाठियों से लैस होकर पहरा दे रहे हैं. मुरादाबाद के ग्रामीण भी रात में टॉर्च और लाठियों के साथ पहरेदारी कर रहे हैं ताकि ड्रोन की हरकतों पर नज़र रखी जा सके. इस संबंध में मुरादाबाद के अतिरिक्त एसपी ने मीडिया को बताया कि 'पुलिस को ग्रामीण इलाकों से एक ऐसी वस्तु के बारे में रिपोर्ट मिल रही है जो रात में चमकती है.'

पुलिस जांच

ग्रामीणों का संदेह है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि के लिए किया जा सकता है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इन आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि अब तक कोई आपराधिक सबूत नहीं मिला है. 'हालांकि, जब हमारी टीमें तैनात की गईं, तो हमें आपराधिक गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला.'पुलिस का कहना है कि नियमित गश्त की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

अफवाह फैलाने पर गिरफ्तार हुए लोग

सोशल मीडिया और आपातकालीन नंबरों पर ड्रोन की झूठी सूचना देने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले में दो लोगों को शामली के कैराना इलाके में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रविवार रात पुलिस को ड्रोन देखे जाने की कॉल मिली थी, लेकिन मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद 112 नंबर पर झूठी सूचना देने के आरोप में आसिफ और मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों और फर्जी खबरों के शिकार न हों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि होने पर ही सूचना दें.

calender
31 July 2025, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag