score Card

केरल में वक्त से पहले पहुंचेगा मानसून, 16 साल में पहली बार इतनी जल्दी बारिश की दस्तक!

केरल में 16 साल बाद सबसे पहले दस्तक देने जा रहा है मानसून और वो भी तय वक्त से करीब एक हफ्ता पहले! तेज़ हवाएं, भारी बारिश और रेड अलर्ट से लेकर उत्तर-दक्षिण तक मौसम में बदलाव दिखने लगा है. जानिए किन-किन राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटेगी और कैसे बदलेगा मौसम का मूड...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Monsoon Alert: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. केरल में अगले 24 घंटों में मानसून के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है और ये तय समय से करीब एक हफ्ता पहले है. इतना ही नहीं, बीते 16 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मानसून इतनी जल्दी केरल में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस बार बारिश तेज़ होगी और पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है.

2001 और 2009 के बाद पहली बार 2024 में मानसून सबसे पहले दस्तक देने जा रहा है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछली बार केरल में मानसून इतनी जल्दी साल 2001 और 2009 में पहुंचा था, जब ये 23 मई को आया था. इस बार भी यही रिकॉर्ड दोहराया जा रहा है. आम तौर पर केरल में मानसून 1 जून को आता है, लेकिन इस बार यह 24 मई के आसपास पहुंच रहा है.

केरल, कर्नाटक और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने केरल, तटीय कर्नाटक और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. तेज़ हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं. 29 मई तक इन इलाकों में तेज़ बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, और लोगों से नदियों-झरनों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मुंबई और महाराष्ट्र भी हो जाएंगे तर-बतर

महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी एक दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसकी वजह से रत्नागिरी, दापोली और मुंबई में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है. यहां भी हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट

उत्तर भारत में भी मानसून से पहले की हलचल शुरू हो चुकी है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश के आसार हैं.

झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल में भी मौसम बिगड़ेगा

पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बिहार में तो हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से चलने की उम्मीद है. ओडिशा में 24 से 29 मई के बीच भारी बारिश की संभावना है.

मानसून की दस्तक से खेती और गर्मी दोनों को राहत!

इस वक्त देशभर में तापमान बढ़ा हुआ था, लेकिन मानसून की जल्दी दस्तक से अब गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही, किसानों के लिए भी ये अच्छी खबर है क्योंकि खेती की शुरुआत में ही अच्छी बारिश से फसल का भरोसा बढ़ जाता है.

इस बार मानसून का मूड बदला हुआ है. केरल से शुरू होकर देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेने की जरूरत है और लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

calender
24 May 2025, 11:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag