score Card

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर स्ट्राइक, 20 से ज्यादा नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में पिछले 15 दिनों से सुरक्षाबलों का व्यापक नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने अब तक 20 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. हालांकि इस संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन राज्य के इतिहास में सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक माना जा रहा है.

रणनीतिक घेराबंदी

यह भी बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों को चारों ओर से घेर लिया है और लगातार सघन कार्रवाई जारी है. जंगलों में छिपे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने रणनीतिक घेराबंदी करते हुए उन इलाकों को टारगेट किया है, जो नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात रहे हैं.

माओवादी प्रभाव

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब नक्सली ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान अपनी गतिविधियों को तेज करते हैं. कर्रेगुट्टा का इलाका लंबे समय से माओवादी प्रभाव में रहा है और यहां उनके कई प्रशिक्षण शिविर और हथियार भंडारण की सूचनाएं पहले भी मिल चुकी हैं.

calender
07 May 2025, 10:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag