score Card

मुंबईः कॉलेज के बाथरूम में 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, शू लेस से लगा ली फांसी

मामला आरे पुलिस स्टेशन इलाके के ओबेरॉय इंटरनेशनल कॉलेज का है. मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र में मुंबई के एक बड़े नामी इंटरनेशनल कालेज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हां पर स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की 11वीं की छात्रा ने स्कूल के ही बाथरूम में जूते के लेस से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा आज सुबह स्कूल गई और हमेशा की तरह अपना लेक्चर अटेंड किया. इसके बाद दोपहर को छात्रा स्कूल के बाथरूम में गई और खुद के जूतों की लेस से खुद को ही फांसी लगा ली.

मामला आरे पुलिस स्टेशन इलाके के ओबेरॉय इंटरनेशनल कॉलेज का है. मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई. जांच और पूछताछ में पाया गया है कि छात्रा इसके पहले भी कई इस तरह के कदम उठा चुकी है. छात्रा ने अपने कॉलेज के बाथरूम में जाकर अपने मोज़े की मदद से हैंगर में फांसी लगाई है और सुसाइड कर लिया. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार छात्र द्वारा इतना बड़ा कदम क्यों उठाया गया.

कॉलेज मैनेजमेंट ने जारी किया था बयान

स्कूल मैनेजमेंट की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी 11वीं की एक छात्रा की सुबह मृत्यु हो गई है. हम अभी इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. हम यह अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार की गोपनीयता के प्रति समझदारी और सम्मान दिखाएं. साथ ही प्रार्थना करें कि बच्ची की आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले. 

आरोपों को निराधार बताया

बता दें स्कूली बच्चों द्वारा आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं. बीते दिनों बांदा में 12वीं की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की परीक्षाएं चल रही थीं. स्कूल का एक टीचर फीस को लेकर उसे परेशान करता था. साथ ही टीचर ने बेटी को परीक्षा भी नहीं देने दिया, जिससे तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, स्कूल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया था.

कॉलेज शुरू करेगा कंसल्टेशन ड्राइव

कॉलेज में छात्रा सुसाइड केस ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने दिल और दिमाग पर ऐसा कौन सा बोझ रखते हैं, जो दोस्तों या घर वालों से शेयर नहीं कर पाते? ऐसा बोझ जो उन्हें जान तक दे देने को मजबूर कर देता है. इसको लेकर अब स्कूल प्रशासन भी सतर्क हो रहा है. स्कूल ने कल से ही कैंपस में परामर्श सुविधा शुरू करने का दावा किया है. इसके जरिए बच्चों से बातचीत की जाएगी और अभिभावकों को भी समझाया जाएगा कि बच्चों से कैसे बात की जाए.

calender
10 January 2025, 09:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag