score Card

मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग की खबर झूठी, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर गोली चलने की खबरें अफवाह निकलीं. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि ख्याला में मिला धातु का टुकड़ा कारतूस नहीं, सिलाई मशीन का हिस्सा था. सिरसा ने भी इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब खबर आई कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग हुई है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई कि ख्याला इलाके में उनके ऊपर हमला हुआ है. लेकिन कुछ ही घंटों में मंत्री ने खुद सामने आकर इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही, दिल्ली पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच कर साफ कर दिया कि यह फायरिंग की कोई घटना नहीं थी, बल्कि सिर्फ एक अफवाह थी जो गलतफहमी के चलते फैल गई.

दरअसल, बुधवार दोपहर के वक्त मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ख्याला इलाके में एक फैक्ट्री विजिट पर गए हुए थे. वहीं एक गली में धातु का एक छोटा टुकड़ा पड़ा हुआ था, जिसे किसी ने दूर से देखकर खाली कारतूस समझ लिया. इसके बाद किसी ने ये अफवाह फैला दी कि सिरसा पर गोली चली है. खबर तेजी से फैली और हड़कंप मच गया.

पुलिस ने जांच के बाद दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और स्पष्ट किया कि कोई फायरिंग नहीं हुई थी. पुलिस का कहना है कि मंत्री जब फैक्ट्री में विजिट पर थे, उसी दौरान जमीन पर पड़ा धातु का एक पुर्जा दिखा जो देखने में गोली के खोल जैसा लग रहा था. जांच में सामने आया कि यह सिलाई मशीन का हिस्सा था, न कि कोई असली कारतूस. इलाके की बारीकी से तलाशी ली गई और फायरिंग या हमले जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई.

सिरसा बोले- “मैं पूरी तरह ठीक हूं”

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने खुद सामने आकर बयान दिया, “मेरे ऊपर गोली चलने की जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं. मैं बिल्कुल ठीक हूं, और ऐसी कोई वारदात नहीं हुई.” उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक अफवाह हो सकती है जिसे किसी खास मकसद से फैलाया गया है.

लगातार सुर्खियों में रहते हैं सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा, जो कि वर्तमान में दिल्ली सरकार में खाद्य-आपूर्ति, उद्योग, वन और पर्यावरण मंत्री हैं, पंजाबी बहुल क्षेत्र राजौरी गार्डन से विधायक हैं. जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी और रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब सिरसा ने मंत्री पद की शपथ पंजाबी भाषा में ली थी. वह पहले भी अपने बयानों और सक्रियता के चलते चर्चा में रह चुके हैं.

नतीजा- अफवाहें तेज़, सच्चाई शांत

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि अफवाहें किस तरह लोगों को भ्रमित कर सकती हैं. गनीमत यह रही कि मंत्री और पुलिस ने वक्त रहते स्थिति को संभाल लिया और गलत जानकारी पर रोक लगा दी. पुलिस ने अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी खबर न फैलाई जाए, खासकर जब मामला किसी जनप्रतिनिधि से जुड़ा हो.

calender
02 July 2025, 01:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag