score Card

एलन मस्क फिर बढ़ा रहे दोस्ती का हाथ? ट्रंप की कर डाली तारीफ, बोले- जहां क्रेडिट देना चाहिए...

इजरायल-गाजा के 60 दिन के युद्ध विराम के बाद मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक्स पर तारीफ करते हुए लिखा- "जहां श्रेय देना चाहिए, वहां श्रेय दिया जाना चाहिए". ट्रंप ने दुनिया में कई संघर्षो को सफलतापूर्व समाधान निकाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Elon Musk Trump Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क के बीच हाल के दिनों में तनाव की खबरें सुर्खियों में थीं. मस्क द्वारा ट्रम्प की नीतियों और खर्चों की तीखी आलोचना के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. जिसके बाद ट्रम्प ने मस्क के निर्वासन की संभावना पर विचार करने की बात कही थी. लेकिन अब मस्क ने अपने तेवर नरम करते हुए ट्रम्प की वैश्विक संघर्षों को सुलझाने की क्षमता की तारीफ की है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ट्रम्प को कई गंभीर वैश्विक मुद्दों को हल करने का श्रेय दिया. 

मस्क और ट्रम्प के बीच तनाव की शुरुआत

पिछले कुछ महीनों से एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच नीतिगत मतभेदों ने उनके रिश्तों में दरार पैदा की थी. मस्क ने ट्रम्प के विधेयक को "नकरात्मक" करार देते हुए रिपब्लिकन नेताओं की भी आलोचना की थी. इस बयान से नाराज ट्रम्प ने कहा था. "एलन और मेरे बीच पहले अच्छे रिश्ते थे. लेकिन अब मैं नहीं जानता कि हम साथ रह पाएंगे या नहीं. मैं बहुत निराश हूं." साथ ही ट्रम्प ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क को इस विधेयक की जानकारी पहले से थी और उन्होंने पहले कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

ट्रंप  की धमकी ने बढ़ाई हलचल

खबरों के अनुसार जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे मस्क को अमेरिका से निर्वासित करेंगे. तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. ट्रम्प ने कहा, "हमें इस पर सोचनी होगी." इस बयान ने न केवल अमेरिकी बल्कि वैश्विक स्तर पर भी हलचल मचा दी. और मस्क, जो टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स जैसे प्रमुख उद्यमों के मालिक हैं,  इस धमकी के बाद अपने रुख में बदलाव किया, और मस्क ने ट्रम्प की आलोचना करने के बजाय उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की.

calender
02 July 2025, 01:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag