Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला... एशिया कप में इस दिन होगी टक्कर
पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत-पाक तनाव के बाद अब एशिया कप 2025 का आयोजन लगभग तय है, जिसका संभावित मेजबान UAE होगा.

पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई कड़वाहट ने एशिया कप 2025 पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था. इस टकराव के बीच ऐसी खबरें आई थीं कि भारत टूर्नामेंट से खुद को अलग कर सकता है, खासकर तब जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की कमान पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों में है.
हालांकि, अब स्थिति कुछ बेहतर होती दिख रही है और एशिया कप 2025 का आयोजन लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल सामने आ चुका है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 21 दिनों में तीन बार हो सकती है.
कब से शुरू होगा एशिया कप 2025?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 की शुरुआत 5 सितंबर (शुक्रवार) से हो सकती है. इस T20 फॉर्मेट टूर्नामेंट का आयोजन पहले की तरह ग्रुप स्टेज और सुपर-फोर प्रारूप में किया जाएगा, जैसा कि 2022 और 2023 में देखा गया था. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 7 सितंबर (रविवार) को होने की संभावना है. इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो उनका दूसरा टकराव 14 सितंबर (रविवार) को हो सकता है. और अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर (रविवार) को एशिया कप 2025 का महामुकाबला एक बार फिर भारत-पाक के बीच देखने को मिल सकता है.
भारत-पाक की सहमति के बाद UAE बना मेजबान
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 की मेजबानी पहले भारत के पास थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सहमति से ये तय किया गया है कि दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी. ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाना लगभग तय है.
आधिकारिक शेड्यूल कब होगा जारी?
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट का शेड्यूल जुलाई के पहले हफ्ते में आधिकारिक रूप से जारी कर सकती है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है और अंतिम निर्णय अगले हफ्ते लिया जा सकता है. एशिया कप 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें होंगी: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE
ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका उद्देश्य अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले एशियाई टीमों को तैयार करना है.


