सैटरडे नाइट मेन इवेंट में गुंथर के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार, जॉन सीना ने WWE करियर को कहा अलविदा
जॉन सीना का ऐतिहासिक WWE करियर गनथर से हार के साथ समाप्त हुआ. 20 साल बाद पहली बार टैप आउट करते हुए सीना ने भावुक विदाई ली. दिग्गजों की मौजूदगी और यादगार मुकाबलों ने इस रात को खास बना दिया.

नई दिल्लीः WWE के इतिहास के सबसे चमकदार सितारों में शुमार जॉन सीना का शानदार करियर शनिवार रात हुए मेन इवेंट के साथ समाप्त हो गया. कैपिटल वन एरीना में खेले गए इस मुकाबले में सीना को गनथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला बेहद कड़ा और भावनाओं से भरा रहा, जहां गनथर ने सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया. लगभग 20 सालों में यह पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मैच में टैप आउट हुए, जिसने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया.
भावनाओं से भरी रात, दिग्गजों की मौजूदगी
यह रात WWE के लिए जश्न और विदाई दोनों का प्रतीक थी. जॉन सीना के करियर के कई बड़े प्रतिद्वंद्वी कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंगसाइड पर मौजूद थे. इनके साथ WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रैटस भी दिखाई दीं.
मैच से पहले द रॉक, केन और अन्य WWE दिग्गजों ने वीडियो संदेशों के जरिए सीना को शुभकामनाएं दीं. पूरे शो के दौरान WWE ने सीना के करियर की झलकियां दिखाईं, जिससे माहौल भावुक हो गया और कई फैंस की आंखें नम दिखीं.
"Stew let's go to work one last time." 🫡 🥹@JohnCena pic.twitter.com/MsbBywQnMs
— WWE (@WWE) December 14, 2025
मैच का रोमांच
सबसे पहले गनथर रिंग में पहुंचे, जहां उन्हें दर्शकों की जबरदस्त हूटिंग का सामना करना पड़ा. इसके बाद जैसे ही जॉन सीना अपने मशहूर थीम सॉन्ग के साथ रिंग में आए, पूरा स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा. मैच की शुरुआत में गनथर का पलड़ा भारी रहा, लेकिन सीना ने फाइव-नकल शफल और STF जैसे अपने दांव आजमाकर वापसी की कोशिश की. इसके बावजूद ‘रिंग जनरल’ गनथर ने फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया और सीना को लगातार दबाव में रखा.
‘सुपर सीना’ की आखिरी झलक
सीना ने एक बार फिर ‘सुपर सीना’ अंदाज में वापसी करते हुए AA लगाया, लेकिन गनथर ने दो काउंट पर किक आउट कर दिया. इसके बाद गनथर ने स्लीपर होल्ड से सीना को लगभग बेहोश कर दिया और स्टील सीढ़ियों पर पटकते हुए अपनी ताकत दिखाई.
Speechless. 😔 pic.twitter.com/BEfg0Fqd4Z
— WWE (@WWE) December 14, 2025
हालांकि, सीना ने उद्घोषक की मेज पर AA लगाकर दर्शकों को उम्मीद दी, लेकिन गनथर ने फिर भी हार नहीं मानी. अंत में गनथर के स्लीपर लॉक के सामने सीना को हार स्वीकार करनी पड़ी. जैसे ही सीना ने टैप आउट किया, एरीना में सन्नाटा छा गया और WWE की बुकिंग को लेकर दर्शकों में नाराजगी दिखी.
विदाई का पल, रिंग में छोड़े बूट्स
मैच के बाद कई रेसलर्स रिंग में आए और सीना को उनके ऐतिहासिक करियर के लिए बधाई दी. एक भावुक वीडियो पैकेज के बाद सीना ने अपने रेसलिंग बूट्स रिंग में छोड़ दिए, जो रेसलिंग से संन्यास का प्रतीक माना जाता है. कैमरे की ओर देखकर सीना ने कहा, “इन सभी वर्षों में आप सबकी सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात रही है, धन्यवाद.” इसके बाद वे रिंग से बाहर चले गए.
One final goodbye.
— WWE (@WWE) December 14, 2025
Thank YOU, @JohnCena. 🫡 pic.twitter.com/hg8gNpbILG
मेन इवेंट की अन्य झलकियां
रात की शुरुआत कोडी रोड्स और NXT स्टार ओबा फेमी के मुकाबले से हुई, जो ड्रू मैकइंटायर की दखलअंदाजी के कारण अयोग्य घोषित हुआ. बेली ने सोल रुका के खिलाफ अनुभव का फायदा उठाकर जीत दर्ज की. टैग टीम मुकाबले में एजे स्टाइल्स और ड्रैगन ली ने युवा जोड़ी जे’वॉन इवांस और लियोन स्लेटर को हराया. वहीं, द मिज़, आर-ट्रुथ और जो हेंड्री के सेगमेंट ने दर्शकों को हंसी और मनोरंजन से भर दिया. यह रात जॉन सीना के लिए एक युग का अंत और WWE इतिहास का यादगार अध्याय बनकर दर्ज हो गई.


