score Card

मनरेगा विवाद के बीच ममता बनर्जी का बड़ा दांव, महात्मा गांधी के नाम पर नई योजना

ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की नई रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ शुरू करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना का नाम महात्मा गांधी से प्रेरित होगा और इसे राष्ट्रपिता के विचारों और मूल्यों से जोड़ा जाएगा. 

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस अवसर पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार राष्ट्रपिता को सम्मान देने में असमर्थ है, तो पश्चिम बंगाल सरकार यह जिम्मेदारी निभाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ कर दिया है. इस फैसले को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और इसे महात्मा गांधी की विरासत से दूरी बनाने की कोशिश बता रहे हैं. ममता बनर्जी ने भी इसी कड़ी में कहा कि महात्मा गांधी केवल एक नाम नहीं, बल्कि देश की आत्मा हैं और उनके योगदान को किसी भी रूप में कम नहीं आंका जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल की छवि 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की छवि को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें जानबूझकर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि आज पश्चिम बंगाल देश के अग्रणी लॉजिस्टिक्स हब में शामिल हो चुका है और यह दक्षिण-पूर्व एशिया, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार की भूमिका निभा रहा है. राज्य की भौगोलिक स्थिति इसे झारखंड, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों से जोड़ती है, जिससे व्यापार और परिवहन को मजबूती मिली है.

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत है. सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे नकारात्मक प्रचार को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार तथाकथित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक वीडियो और गलत जानकारियां साझा की जाती हैं, जिनका उद्देश्य केवल राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाना होता है. ममता बनर्जी ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि चाहे जितनी भी कोशिशें कर ली जाएं, बंगाल की प्रगति और विकास को कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य आगे भी विकास के रास्ते पर मजबूती से बढ़ता रहेगा.

calender
18 December 2025, 03:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag