score Card

तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय तलाक केस में कोर्ट सख्त, 21 जून को होगी अगली सुनवाई

Tej Pratap Yadav divorce case: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. वर्षों से चल रही कानूनी प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है, क्योंकि पटना सिविल कोर्ट ने 21 जून को होने वाली अगली सुनवाई में दोनों पक्षों की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tej Pratap Yadav divorce case: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट में हुई. अदालत ने तलाक प्रक्रिया में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई और सख्त रुख अपनाते हुए साफ निर्देश दिया कि अगली सुनवाई 21 जून को होगी, जिसमें दोनों पक्षों की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य होगी. यह केस लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यायाधीश ने कहा कि "अब वक्त आ गया है जब दोनों पक्षों को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखना चाहिए." तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी मई 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. अब इस हाई-प्रोफाइल केस में अगली सुनवाई से तलाक प्रक्रिया के निर्णायक मोड़ पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag