ठाकरे बंधुओं पर राणे का आरोप, हिंदू समाज को बांटने की साजिश

नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए उनकी तुलना छत्रपति संभाजी महाराज से विश्वासघात करने वालों से की और उन पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितेश राणे ने शनिवार को विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की तुलना ऐतिहासिक विश्वासघात से करते हुए उन्हें उन लोगों जैसा बताया जिन्होंने मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज के साथ गद्दारी की थी.

मीडिया से बातचीत में नितेश राणे ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत के दौरान नितेश राणे ने कहा कि इतिहास में जिन लोगों ने संभाजी महाराज को धोखा दिया, उनके और वर्तमान में ठाकरे बंधुओं व उनके समर्थकों के आचरण में कोई खास अंतर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह शिर्के बंधुओं ने मुगलों को गुप्त जानकारी देकर संभाजी महाराज को संगमेश्वर में पकड़वाया था, उसी तरह आज कुछ राजनीतिक ताकतें महाराष्ट्र में हिंदू समाज को बांटने की साजिश कर रही हैं. राणे ने आरोप लगाया कि ठाकरे बंधु देशविरोधी ताकतों के इशारे पर काम कर रहे हैं और उनका उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना है.

भाजपा नेता की यह प्रतिक्रिया शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के उस बयान के बाद आई है, जिसमें राउत ने कहा था कि अगर एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत नहीं की होती और शिवसेना को तोड़ा नहीं गया होता, तो भारतीय जनता पार्टी कभी भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर नियंत्रण हासिल नहीं कर पाती. राउत ने यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा मुंबई को उद्योगपति गौतम अदाणी के हवाले करने की कोशिश कर रही है.

नितेश राणे ने की भाजपा के उद्देश्य की वकालत 

इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए नितेश राणे ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य मुंबई और पूरे महाराष्ट्र का समग्र विकास करना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल विकास के मुद्दे पर कोई ठोस दृष्टिकोण नहीं रखते और केवल भ्रम फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं. राणे के अनुसार, भाजपा और उसके सहयोगी राज्य में बुनियादी ढांचे, उद्योग और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और जनता उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए इतिहास, समाज और भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag