खंडहर बने गाजा को फिर बसाने की तैयारी, ट्रंप ने बनाया 'बोर्ड ऑफ पीस', दामाद कुशनर दी बड़ी जिम्मेदारी
गाजा में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धग्रस्त गाजा को दोबारा बसाने और स्थिरता लाने के लिए एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय पहल की घोषणा की है. उनकी 20-सूत्रीय शांति योजना के तहत गठित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ को गाजा के पुनर्निर्माण, प्रशासन और सुरक्षा की कमान सौंपी गई है.
नई दिल्ली: गाजा संघर्ष को समाप्त करने और क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी शांति योजना के दूसरे चरण में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का गठन किया है. इस बोर्ड की कमान खुद ट्रंप संभालेंगे और इसमें जैरेड कुशनर, मार्को रुबियो, अजय बंगा, टोनी ब्लेयर और स्टीव विटकॉफ जैसे वैश्विक दिग्गज शामिल हैं. बोर्ड का उद्देश्य गाजा में स्थिर प्रशासन, पुनर्निर्माण, निवेश और बड़े स्तर पर फंडिंग सुनिश्चित करना है.
इसके साथ नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा (NCAG) बनाई गई है, जो सार्वजनिक सेवाओं की बहाली और आत्मनिर्भर शासन व्यवस्था पर काम करेगी. सुरक्षा के लिए इंटरनेशनल स्टेबलाइजेशन फोर्स (ISF) की तैनाती की गई है, जिसकी कमान मेजर जनरल जैस्पर जेफर्स के हाथ में होगी. यह पूरा ढांचा गाजा को हिंसा-मुक्त कर एक नए, स्थिर और आत्मनिर्भर शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.


