लॉरेंस गैंग ने पंजाबी सिंगर बी प्राक को दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की फिरौती की मांग
मशहूर सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 10 करोड़ की धमकी मिली. ऑडियो मैसेज और विदेशी कॉल के बाद मोहाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
नई दिल्ली: मशहूर सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकी मिलने का मामला सामने आया है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है. यह धमकी एक ऑडियो मैसेज के जरिए पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजी गई, जिसे 5 और 6 जनवरी को विदेशी नंबरों से कॉल भी आए. शिकायत के अनुसार, संदिग्ध बातचीत के बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज मिला, जिसमें कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताते हुए बी प्राक से रकम की मांग और गंभीर नुकसान की चेतावनी दी. दिलनूर ने 6 जनवरी को एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कॉलर के विदेश में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.


