दिल्ली से कश्मीर तक शीतलहर का कहर, कोहरा और पाला बढ़ाएगा परेशानी

IMD ने 16 जनवरी से उत्तर भारत में शीतलहर, घना कोहरा और पाले की चेतावनी दी है. दिल्ली में रिकॉर्ड ठंड दर्ज हुई है, जबकि कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के दौरान पारा माइनस में बना हुआ है.

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 जनवरी से उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बेहद सख्त रहने वाला है. शीत लहर, घना कोहरा और कुछ इलाकों में पाले की आशंका है, जिससे सड़क, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. राजधानी में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि पालम में पारा 2.3 डिग्री तक गिर गया, जो करीब 20 साल में सबसे कम है. घना कोहरा और सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं, वहीं 18-19 जनवरी को हल्की बारिश से ठंड और बढ़ सकती है. कश्मीर की घाटी में कड़ाके की सर्दी जारी है. श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे है, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में पारा माइनस 8 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है. 16 जनवरी के बाद बर्फबारी के आसार हैं.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag