अमेरिका ने 75 देशों के लिए वीजा प्रोसेसिंग पर लगाई रोक

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बड़े फैसले के तहत 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग अस्थायी रूप से रोक दी है. यह कदम ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों को अमेरिका में प्रवेश से रोकना है जो भविष्य में सरकारी मदद पर निर्भर हो सकते हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश विभाग ने 21 जनवरी से 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इनमें अफगानिस्तान, रूस, ईरान, इराक, ब्राजील, मिस्र, नाइजीरिया, थाईलैंड और यमन जैसे देश शामिल हैं. यह फैसला ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीति के तहत लिया गया है. विदेश विभाग ने दूतावासों में तैनात कांसुलर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे “पब्लिक चार्ज” नियम के तहत ऐसे आवेदकों को वीजा न दें, जिनके अमेरिका में सरकारी सहायता पर निर्भर रहने की आशंका हो. स्क्रीनिंग के दौरान आवेदक की उम्र, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति, अंग्रेजी दक्षता और मेडिकल जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा. विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि यह कदम अमेरिकी टैक्सपेयर्स की सुरक्षा और वेलफेयर सिस्टम पर बोझ कम करने के लिए उठाया गया है. वीजा रोक तब तक जारी रहेगी जब तक नई जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag