score Card

अब झारखंड कांग्रेस चलाएगी वोट चोरी पर अभियान, आज कैंडल मार्च से होगी शुरुआत

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्यभर में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान चलाएगी. इस अभियान को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यभर में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण की शुरुआत 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च से होगी, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला और युवा संगठन के सदस्य शामिल रहेंगे. दूसरे चरण में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक राज्यभर में जन-जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी, जिनका नेतृत्व वरिष्ठ नेता करेंगे. तीसरे चरण में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक घर-घर हस्ताक्षर अभियान चलाकर 5 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे, जिन्हें बाद में राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.

कैंडल मार्च से आगाज

अभियान का पहला चरण गुरुवार को कैंडल मार्च से शुरू होगा. धनबाद में यह कार्यक्रम रणधीर वर्मा चौक से आयोजित होगा, जहां जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में विशाल कैंडल लाइट मार्च निकाला जाएगा. इसमें सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

जन-जागरूकता रैलियां

दूसरे चरण के तहत 22 अगस्त से 7 सितंबर तक रांची में राज्य स्तरीय रैली होगी. इसमें सभी 24 जिलों से कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल अपनी ताकत के साथ भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य भाजपा और चुनाव आयोग के कथित गठजोड़ को उजागर करना है.

राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान

धनबाद के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने बताया कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जो पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर होगा. इस दौरान प्रखंड, मंडल और पंचायत स्तर पर भी अभियान सक्रिय रहेगा.

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वोट चोरी का मुद्दा नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा का संकल्प है. अभियान की सभी योजनाओं का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह करेंगे और वरिष्ठ कांग्रेसियों के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश होगी. यह बहु-चरणीय कार्यक्रम झारखंड में कांग्रेस के राजनीतिक जनसंपर्क को गति देने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने का प्रयास है.

calender
14 August 2025, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag