वैलेंटाइन डे पर प्रेमी ने दी जान, होटल में प्रेमिका से हुआ झगड़ा तो फांसी के फंदे पर झूल गया युवक, जानें पूरा मामला
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीसीआर पर सुबह सात बजकर 12 मिनट पर एक सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, जहां होटल के कमरे के अंदर व्यक्ति को फंदे से लटका पाया गया. पुलिस अधिकारी कहा कि वहां एक महिला भी मौजूद थी. प्रारंभिक जांच से पता चला कि सागर और वह महिला एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे.

पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह प्रेमिका से किसी बात पर झगड़ा होने के बाद एक युवक ने होटल डी क्राउन में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक की शिनाख्त निहाल विहार निवासी अभिनव सागर के रूप में ही है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौके पर मौजूद उसकी प्रेमिका से पूछताछ कर जांच कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीसीआर पर सुबह सात बजकर 12 मिनट पर एक सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, जहां होटल के कमरे के अंदर व्यक्ति को फंदे से लटका पाया गया.
गर्लफ्रेंड भी थी वहां मौजूद
पुलिस अधिकारी कहा कि वहां एक महिला भी मौजूद थी. प्रारंभिक जांच से पता चला कि सागर और वह महिला एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे. उन्होंने बताया कि गुरूवार को उनके बीच किसी बात पर बहस हुई थी और हो सकता है कि इसी कारण सागर ने यह कदम उठाया हो.
अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ‘फोरेंसिक’ साक्ष्य एकत्र किए. जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


