यात्री ध्यान दें! होली पर DMRC ने बदला शेड्यूल, जान लें कितने बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो
होली के दिन यानी कि 14 मार्च को दिल्ली और लखनऊ मेट्रो की समय-सारिणी में बदलाव किया गया हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जारी दिशानिर्देश के अनुसार, मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी, सुबह सभी मेट्रो लाइनें बंद रहेंगी. वहीं, लखनऊ मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक संचालित होंगी, यात्री समय-सारिणी का ध्यान रखें.

अगर आप होली के दिन मेट्रो से यात्रा करने का सोच रहे हैं तो यात्रियों को समय-सारिणी में बदलाव का ध्यान रखना जरुरी है. दरअसल, होली के मौके पर दिल्ली और लखनऊ में मेट्रो सेवा के समय में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRC) ने विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं. 14 मार्च को होली के दिन दिल्ली और लखनऊ मेट्रो सेवाएं निर्धारित समय से देरी से शुरू होंगी.
दिल्ली मेट्रो का नया शेड्यूल
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, होली के दिन 14 मार्च को सभी मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, वो बंद रहेंगी. दोपहर 2:30 बजे के बाद, सभी लाइनें अपने नियमित समय पर संचालित होंगी.
दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन परियोजना में बड़ी सफलता
दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. इस परियोजना के चौथे चरण के तहत किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशनों के बीच सुरंग निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. ये कार्य तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर का हिस्सा है. 19.34 किलोमीटर लंबे इस भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण में ये एक महत्वपूर्ण कदम है. टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने वसंत कुंज स्टेशन साइट पर खुदाई कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया.
होली पर लखनऊ मेट्रो का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRC) के अनुसार, होली के दिन लखनऊ मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. CCS एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और रात 10:30 बजे तक संचालित की जाएंगी. ऐसे में होली के दिन आप मेट्रो से यात्रा करना चाह रहे हैं तो दोपहर 2.30 बजे के बाद ही जाने का सोचिएगा.


