दिल्ली धमाके पर PM मोदी और अमित शाह के बीच हुई बातचीत, मौके पर NIA -NSG मौजूद
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास i-20 कार में धमाका होने से 11 लोगों की मौत और 30 घायल हुए. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर स्थिति की जानकारी ली. एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं. इसके साथ ही अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुआ भीषण धमाका राजधानी के लिए बड़ी सुरक्षा चुनौती बन गया है. शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर चलती हुंडई i-20 कार में अचानक विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और पूरी जगह पर अफरातफरी मच गई. अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में जारी है.
PM मोदी ने ली स्थिति की जानकारी
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah says "This evening, around 7 pm, a blast occurred in a Hyundai i20 car at the Subhash Marg traffic signal near the Red Fort in Delhi. The blast injured some pedestrians and damaged some vehicles.… pic.twitter.com/BfRei3r3tx
— ANI (@ANI) November 10, 2025
NSG और NIA टीम मौके पर
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि “आज शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास i-20 कार में धमाका हुआ, जिससे कुछ पैदल यात्री घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार कुछ लोगों की मौत हुई है.” उन्होंने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीम मौके पर पहुँच गई.
Union Home Minister Amit Shah immediately spoke with the Delhi Police Commissioner after the incident. Teams from the NSG, NIA, and the forensic department were rushed to the spot. The Home Minister remains in continuous touch with the IB Director regarding the Delhi incident. pic.twitter.com/DeBd7Oe6Xd
— ANI (@ANI) November 10, 2025
अमित शाह ने दी जानकारी
अमित शाह ने यह भी बताया कि एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीमें एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) के साथ मिलकर गहन जांच कर रही हैं. उन्होंने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के आदेश दिए हैं ताकि धमाके के पीछे की सच्चाई जल्द सामने आ सके. शाह ने कहा कि वह खुद घटनास्थल और अस्पताल दोनों का दौरा करेंगे.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि “धमाका उस वक्त हुआ जब एक गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी. गाड़ी में अचानक विस्फोट हुआ और उसकी लपटों ने आसपास की कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया.” उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है. गोलचा ने यह भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह लगातार संपर्क में हैं और हर पल अपडेट ले रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई भयावह कहानी
धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. प्रत्यक्षदर्शी राजधर पांडे ने बताया, “मेरे घर की खिड़कियाँ धमाके से हिल गईं. बाहर देखा तो आग की लपटें आसमान तक उठ रही थीं. नीचे आकर देखा तो चारों ओर धुआं और अफरातफरी थी.” कई लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास खड़े लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी है और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एनआईए और एनएसजी की टीमें धमाके के नमूने इकट्ठा कर विस्फोटक के प्रकार की जांच कर रही हैं. यह घटना उस समय हुई जब राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह कोई आतंकी साजिश थी या तकनीकी खराबी से हुआ हादसा. जांच रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.


