score Card

कहीं इंसान का हाथ पड़ा, कहीं फेफड़ा...चश्मदीद ने सुनाई खौफनाक आंखोदेखी, कहा- कई मीटर दूर तक बिखरे थे चीथड़े

दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत और 16 से अधिक घायल हुए. विस्फोट इतना भयानक था कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटनास्थल पर मौजूद शख्स ने बताया कि धमाके के बाद कहीं इंसान के हाथ तो कहीं फेफड़ा पड़ा था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयावह हादसे से दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हो गया. यह विस्फोट इतना भयानक था कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. धमाके के तुरंत बाद आग की तेज लपटें उठीं और कुछ ही सेकंडों में पास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

10 की मौत, 16 से अधिक घायल
आपको बता दें कि इस भीषण धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कई घायल नागरिकों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना जबरदस्त था कि कई लोगों के शरीर के अंग चारों ओर बिखर गए. पुलिस ने घटनास्थल से शवों और उनके अवशेषों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है.


चश्मदीदों ने सुनाई दर्दनाक कहानी
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि धमाके के बाद दृश्य इतना भयावह था कि हर तरफ मलबा, धुआं और खून फैला हुआ था. उसने बताया कि “मैंने साइड में देखा तो इंसान का हाथ पड़ा था और थोड़ी दूर फेफड़ा पड़ा हुआ था.” यह सुनकर आसपास मौजूद लोग सहम गए और कोई भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर पाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

इको वैन में धमाके का शक, जांच जारी
फॉरेंसिक टीम के शुरुआती जांच के मुताबिक, विस्फोट एक इको वैन में हुआ था. पुलिस ने इलाके को तुरंत घेर लिया और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए. जले हुए वाहन के हिस्सों को जांच के लिए भेजा गया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कार में कोई विस्फोटक सामग्री रखी गई थी या नहीं. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं.

देशभर में हाई अलर्ट
इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मेट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों और प्रमुख बाज़ारों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

सुरक्षा एजेंसियों में चिंता, जांच तेज
लाल किला एक ऐतिहासिक और अत्यंत संवेदनशील स्थल है, ऐसे में इसके पास धमाका होना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मिलकर जांच शुरू कर दी है. जांच एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि कहीं यह कोई आतंकी साजिश तो नहीं. वहीं फॉरेंसिक टीम ने कार के अंदरूनी हिस्सों से विस्फोट के सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं.

प्रशासन की अपील और सतर्कता
घटना के बाद दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान जारी है. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनसे लोगों में चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के असली कारणों का खुलासा किया जाएगा.

calender
10 November 2025, 09:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag