बिहार में सियासी हलचल तेज: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,शपथ ग्रहण की तारीख हुई तय
बिहार में सियासी हलचल तेज: बुधवार को नीतीश कुमार देंगे CM पद से इस्तीफा,शपथ ग्रहण की तारीख हुई तय

पटनाः निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को इस्तीफा सौंपा. नीतीश कुमार जल्द ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथग्रहण होगा.
10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 2005 में फिर मुख्यमंत्री बने. 2010 में बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनी और नीतीश कुमार फिर सीएम बने. 2015 में उन्होंंने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई और फिर 2020 में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई.
मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय
सूत्रों के अनुसार, बिहार में नई सरकार के गठन से पहले मंत्रींडल का फॉर्मूला तय हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक 6 विधायक पर 1 मंत्री बनाया जाएगा. इस लिहाज से देखें तो बीजेपी के कोटे से 15-16 मंत्री बनाए जा सकते हैं. जेडीयू कोटे से 14-15 मंत्री, एलजेपी को 3 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि हम और आरएलएम के कोटे से 1-1 मंत्री बनाया जा सकता है.
20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण
नीतीश कुमार को जेडीयू में विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह जल्द ही बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 20 नवंबर यानी गुरुवार को शपथग्रहण समारोह हो सकता है. इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की भी संभावना है. आंध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू और पूर्वोत्तर के एनडीए नेता भी इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
गांधी मैदान में शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार के शपथग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, गांधी मैदान में 17 नवंबर से 20 नवंबर तक लोगों के आनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है.
किसे मिली कितनी सीटें?
आपको बता दें कि बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एडीए को प्रचंड जीत मिली है. बिहार की 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें बीजेपी 89 सीट, जेडीयू 85 सीट, एलजेपी आर 19 सीट, हम 5 सीट और आरएलएम को 4 सीट मिली हैं. वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 25 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें, सीपीआईएम 1, सीपीएमएल 2 सीटों पर जीत मिली है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 5 सीटें और बीएसपी के खाते में 1 सीट गई है.


