score Card

iPhone 18 नहीं होगा लॉन्च? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें कंपनी की क्या है प्लानिंग?

अगर आप अगले साल नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो हो जाइए तैयार एक बड़े सरप्राइज के लिए. खबरों के मुताबिक, Apple अगले सितंबर के लॉन्च में iPhone 18 को स्किप कर, कंपनी iPhone 18 Pro मॉडल्स लाने की तैयारी में है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: टेक दिग्गज Apple अगले साल iPhone 18 के बेस मॉडल को लॉन्च नहीं करेगा. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब अपने दशकों पुराने वार्षिक iPhone रिलीज शेड्यूल से हटकर, नए iPhone मॉडल लॉच करने की तैयारी कर रही है. इस बदलाव का मकसद राजस्व को संतुलित करना और कर्मचारियों तथा सप्लायर्स पर होने वाले प्रेशर को कम करना बताया गया है, जो आमतौर पर सितंबर में नए प्रोडक्ट लॉन्च के समय बढ़ जाता है.

इस बदलाव के तहत, सितंबर 2026 में Apple इवेंट में iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और iPhone Fold लॉन्च होंगे. वहीं, बेस iPhone 18, iPhone 18e और देरी से आने वाला iPhone Air 2 अगले साल की शुरुआत में, यानी 2027 में बाजार में आएंगे.

iPhone 18 बेस मॉडल के बारे में

इस नई रणनीति के तहत Apple अब साल में पांच से छह अलग-अलग iPhone मॉडल पेश कर सकेगा, बिना किसी एक लॉन्च डेट पर निर्भर हुए. हालांकि, iPhone 18 Pro मॉडल के लॉन्च से पहले iPhone 17e ही अगले लॉन्च के रूप में आएगा, जो संभवतः 2026 की शुरुआत में रिलीज होगा.

Apple की यह नीति अब तक की परंपरा से हटकर है, जिसमें सभी मुख्य iPhone मॉडल हर साल विंटर में ही लॉन्च होते थे. यह  iPhone 5 के समय चला आ रहा है. जब प्रोडक्शन में देरी के कारण लॉन्च जुलाई से सितंबर तक खिसक गया था.

iPhone Air 2 में होने वाली अपग्रेड्स

iPhone Air ने Apple के लिए एक अलग रणनीति का संकेत दिया. यह डिवाइस अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के लिए जाना गया, जबकि उस समय अधिकांश फ्लैगशिप फोन मोटे होते जा रहे थे. हालांकि, Air मॉडल की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और इसे 2027 की शुरुआत तक टाल दिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले-जेन iPhone Air में कुछ बड़ी अपग्रेड्स देखने को मिल सकती हैं, जैसे:- बड़ा बैटरी क्षमता, कूलिंग के लिए वैपर चेम्बर.

डुअल रियर कैमरा सेटअप

Bloomberg के अनुसार, Apple Air लाइनअप को नियमित हर साल अपडेट देने की योजना नहीं बना रहा. यही कारण है कि इसे iPhone Air के नाम से लॉन्च किया गया, न कि iPhone 17 Air के रूप में.

calender
17 November 2025, 12:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag