सीधी की गर्भवती महिला ने सड़क की मांग दोहराई, बीजेपी सांसद की प्रतिक्रिया से उठा विवाद
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक दूरस्थ गांव में रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला लीला साहू ने अपने गांव तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को आवाज दी है.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक दूरस्थ गांव में रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला लीला साहू ने एक बार फिर अपने गांव तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को आवाज दी है. उनका कहना है कि सड़क न होने से उन्हें और अन्य गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस पर स्थानीय बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा की टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया है.
महिला ने गांव की खराब सड़क स्थिति को किया उजागर
सीधी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बसे कड्डी-बगैहा गांव की रहने वाली लीला साहू ने पहले भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर गांव की खराब सड़क स्थिति को उजागर किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष सांसद राजेश मिश्रा ने मानसून के बाद सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लीला ने पत्रकारों से कहा कि मुझे और मेरे जैसे कई लोगों को प्रसव के समय गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है. अब मैं प्रसव के बाद दिल्ली जाऊंगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सड़क की मंजूरी के लिए अपील करूंगी. उन्होंने खड्डीखुर्द से गंगारी तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की है.
सांसद राजेश मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारे पास एंबुलेंस और सुविधाएं हैं. अगर हमें पहले से सूचना दी जाए, तो महिला को प्रसव से एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है. आजकल लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाते हैं.
सांसद के इस बयान पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साहू के परिचितों ने बताया कि उनका प्रसव अगले दो हफ्तों में होने की संभावना है, लेकिन गांव में सड़क और चिकित्सा सुविधा न होने से चिंता बढ़ गई है.


