score Card

बहराइच में बच्चियों का शिकारी साइको रेपिस्ट गिरफ्तार, मोबाइल में मिलीं हैवानियत की तस्वीरें

बहराइच पुलिस के अनुसार, आरोपी विशेष रूप से 5-10 साल की मासूम बच्चियों को निशाना बनाता था, क्योंकि उसे लगता था कि ये बच्चियां कुछ नहीं बताएंगी. उसके मोबाइल फोन से बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सुजौली थाना क्षेत्र में मासूम बच्चियों के अपहरण और उनके साथ रेप की वारदातों से सनसनी फैल गई थी. बीते एक महीने से क्षेत्र में 5 से 10 साल की बच्चियों के देर रात रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटनाएं हो रही थीं. ये बच्चियां करीब 10-12 घंटे बाद मिल जाती थीं, लेकिन वे सदमे में होती थीं और बोलने की हालत में नहीं रहती थीं.

पांच दिन पहले भी इसी तरह एक बच्ची के गायब होने पर उसके परिजनों ने सुजौली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह के निर्देश पर एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई. जांच में जो बातें सामने आईं, उसने हर किसी को चौंका दिया.

अविनाश पांडे है आरोपी का नाम

पुलिस ने बच्चियों के बयान और मिले सुरागों के आधार पर जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, उसका नाम अविनाश पांडे है. पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह अब तक चार मासूम बच्चियों को अपनी दरिंदगी का शिकार बना चुका है. आरोपी रात के अंधेरे में चुपचाप घरों में घुसकर बच्चियों को उठाकर सुनसान जगह ले जाता था. फिर नशे की हालत में उनके साथ रेप करता और उन्हें छोड़कर फरार हो जाता.

मोबाइल में मिलीं शर्मनाक तस्वीरें

आरोपी के पास से जब दो मोबाइल फोन बरामद किए गए तो उनमें बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं. इन तस्वीरों को देखकर पुलिस तक हैरान रह गई. इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी बेहद शातिर और विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति है.

जानबूझकर चुनता था छोटी बच्चियां

पुलिस का कहना है कि आरोपी खासतौर पर 5 से 10 साल की बच्चियों को ही निशाना बनाता था, क्योंकि उसे लगता था कि इतनी छोटी उम्र की बच्चियां अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में किसी को बता नहीं पाएंगी. एसपी आरएन सिंह ने बताया कि आरोपी की हरकतें किसी सामान्य व्यक्ति जैसी नहीं थीं, वह एक मानसिक रूप से विकृत अपराधी है.

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है. बहराइच पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र की बच्चियों की सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी राहत लेकर आई है, लेकिन यह घटना समाज को झकझोरने के लिए काफी है.

calender
08 July 2025, 08:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag