जनता ने NDA के खिलाफ वोट दिया...बिहार एग्जिट पोल पर RJD और कांग्रेस का पहला रिएक्शन ,कहा- तेजस्वी बन रहे CM!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस ने इसे भ्रामक करार दिया है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी और शक्ति सिंह यादव ने दावा किया कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है.

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान समाप्त होने के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन इन नतीजों से असहमत विपक्षी दलों आरजेडी और कांग्रेस ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि वास्तविक परिणाम 14 नवंबर को महागठबंधन के पक्ष में आएंगे. दोनों दलों का कहना है कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी.
RJD ने एग्जिट पोल को बताया “भ्रामक और गलत”
पोल एजेंसियां पैसे लेकर रिपोर्ट तैयार करती
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल एजेंसियां पैसे लेकर रिपोर्ट तैयार करती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इन नतीजों के ज़रिए मतगणना अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है ताकि गणना के दौरान गड़बड़ी की जा सके. उनके अनुसार, “बिहार में भारी मतदान से बीजेपी हिल गई है और अब एग्जिट पोल का सहारा लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.”
कांग्रेस ने भी एग्जिट पोल पर जताई आपत्ति
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वह एग्जिट पोल पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, लेकिन असली परिणाम जनता का सच्चा फैसला बताएंगे. उन्होंने कहा कि “बिहार सबक सिखाएगा क्योंकि उसके वोट के अधिकार से छेड़छाड़ की गई है.” वहीं, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि एग्जिट पोल केवल अटकलें हैं, इन्हें अंतिम परिणाम नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि “ये सिर्फ संकेत हैं, सटीक परिणाम 14 नवंबर को सामने आएंगे.”
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने दावा किया कि असली नतीजे एग्जिट पोल से पूरी तरह भिन्न होंगे. उन्होंने कहा, “जहां अधिक मतदान होता है, वहां सरकार बदलने का संकेत होता है. इस बार बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.”
“जनता भाजपा से तंग आ चुकी है”
भागलपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने कहा कि जब तक मतगणना पूरी नहीं होती, कोई यह नहीं कह सकता कि कौन जीत रहा है. उन्होंने कहा, “एनडीए की सरकार बन रही है, यह कहना बिल्कुल गलत है. जनता भाजपा से तंग आ चुकी है और इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.”
बिहार में एग्जिट पोल ने भले ही एनडीए की वापसी का अनुमान लगाया हो, लेकिन विपक्ष इन नतीजों को नकारते हुए पूरी तरह आश्वस्त है कि जनता ने बदलाव के पक्ष में वोट किया है. अब सबकी नज़र 14 नवंबर पर है, जब मतगणना के बाद असली तस्वीर सामने आएगी क्या नीतीश कुमार की सत्ता बरकरार रहेगी या तेजस्वी यादव नई उम्मीद बनकर उभरेंगे.


