score Card

पंजाब के इन जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल, ड्रोन मूवमेंट की वजह से हुआ ब्लैकआउट

भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते अमृतसर और तरनतारन में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. रात को अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई, जिसके बाद प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया. जानें क्या हुआ खास और क्यों पंजाब में सुरक्षा के कदम उठाए गए? पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Punjab: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब के कुछ जिलों में आज भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. अमृतसर और तरनतारन में सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत मॉक ड्रिल के कारण शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, देर रात अमृतसर के न्यू अमृतसर इलाके में ड्रोन मूवमेंट देखी गई, जिसके कारण प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया.

पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन ने जारी किए आदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. यह कदम सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत आपात स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है. इस एक्ट के तहत मॉक ड्रिल की जा रही है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके. अमृतसर के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश जिला मैजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने जारी किया है, वहीं तरनतारन के डीईओ सेकेंडरी सतनाम सिंह बाठ ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 13 मई को नहीं खुलेंगे.

ब्लैकआउट और ड्रोन मूवमेंट की वजह से बढ़ी सुरक्षा

अमृतसर में देर रात ड्रोन मूवमेंट देखे जाने के बाद प्रशासन ने ब्लैकआउट का आदेश दिया. हालांकि, इस ड्रोन मूवमेंट की प्रशासन या पुलिस ने अब तक पुष्टि नहीं की है, लेकिन न्यू अमृतसर के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ड्रोन देखा गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया.

अगले दो दिन और रहेंगे बंद स्कूल और कॉलेज

इस तनाव के कारण अन्य जिलों में भी शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए हैं. पठानकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का में भी आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा, फिरोजपुर और फाजिल्का में बुधवार को भी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, गुरदासपुर जिले में शैक्षणिक संस्थान आज खुलेंगे.

पीटीयू की परीक्षाएं अब 19 मई से शुरू होंगी,

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते आइके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) कपूरथला ने अपनी स्थगित परीक्षाओं को अब 19 मई से शुरू करने का ऐलान किया है. पहले ये परीक्षाएं 8 मई से 31 मई तक होनी थीं, लेकिन अब नया शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार ये परीक्षाएं 19 मई से 12 जून तक चलेंगी.

इंडिगो की फ्लाइट डायवर्ट, एयरपोर्ट सेवाएं फिर से शुरू

अमृतसर एयरपोर्ट पर हुए ब्लैकआउट के कारण, इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से अमृतसर आने वाली फ्लाइट को बठिंडा से डायवर्ट कर दिया गया. यह फ्लाइट रात 9:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, लेकिन अब इसे बठिंडा की तरफ मोड़ दिया गया है. इसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट भी प्रभावित हुई. हालांकि, अब एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है.

सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उठाए कदम

पंजाब में हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. ड्रोन मूवमेंट, ब्लैकआउट और अन्य सुरक्षा उपायों से यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रशासन किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्कूलों और कॉलेजों की बंदी और सुरक्षा के कड़े कदम यह दर्शाते हैं कि पंजाब प्रशासन इस समय हर पहलू पर पूरी निगरानी रखे हुए है.

calender
13 May 2025, 09:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag