score Card

कुपवाड़ा में पंजाब का अग्निवीर जवान शहीद, दो साल पहले हुआ था सेना में भर्ती...आखिरी बार मां से हुई थी बात

पंजाब का अग्रिवीर जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया. दो दिन पहले उसकी फोन पर अपनी मां से बात हुई थी. घरवालों ने बताया कि वह कुछ दिन में घर आने वाला था. लवप्रीत के शहीद होने की सूचना से गांव में शोक की लहर है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पंजाब के मानसा का अग्निवीर जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया. अकलिया गांव के 24 वर्षीय लवप्रीत की पार्थिव देह आज पैतृक गांव पहुंचेगी. वह दो भाइयों में सबसे छोटे था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. लवप्रीत के शहीद होने की सूचना से गांव में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले उसकी मां से फोन पर बात हुई थी. बेटे की आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद की सूचना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

2 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

लवप्रीत दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. वह 99 मीडियम रेजिमेंट यूनिट में तैनात था और परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले लवप्रीत ने माता-पिता से बातचीत की थी और उन्होंने अपनी ड्यूटी के बारे में बताया था. बुधवार दोपहर 3 बजे कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. इसी दौरान लवप्रीत सिंह को गोली लग गई. इसके बाद सेना के जवान उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. सरपंच जसवीर सिंह ने दुख व्यक्त करते कहा कि चार साल की सीमित अवधि वाली इस योजना में भर्ती किए गए जवानों को भी अन्य सैनिकों के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए

कुछ दिन में घर आने वाला था लवप्रीत

परिवार का कहना है कि शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए उसे छुट्टी भी मिल चुकी थी. कुछ दिनों बाद उसने घर आना था. बीते कल दोपहर 3 बजे कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. इसी दौरान लवप्रीत सिंह को गली लग गई. जिसके बाद सेना के जवान उन्हें अस्पातल लेकर पहुंचे, लेकिन वह शहीद हो चुका था.

वहीं, सीएम भगवंत मान ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. बहादुर जवान के देश के प्रति हौसले और धैर्य को दिल से सलाम. मुसीबत के इस वक्त में पंजाब सरकार परिवार के साथ है और वादे के मुताबिक हर संभव मदद की जाएगी. हमारे लिए हमारे जवान हमारा मान हैं, चाहे वो अग्निवीर ही क्यों न हों.
 

calender
24 January 2025, 11:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag